लैंगिक टिप्पणी करने वाले नेताओं पर भड़की महिला पत्रकार

पेरिस : फ्रांस की 40 महिला पत्रकारों ने कुछ चुनिंदा फ्रांसीसी नेताओं पर लैंगिक तथा घृणास्पद कटाक्ष करने का आरोप लगाते हुए एक खुला खत लिखा है। इस अभियान में हस्ताक्षरकर्ता और वेबसाइट 'मीडियापार्ट' की खोजी पत्रकार लीनैग ब्रिडॉक्स ने समाचार एजेंसी 'एफे' को बताया, "यदि स्थिति इसी तरह बनी रहे तो उनका अगला कदम उन राजनेताओं के नाम का खुलासा करना होगा।"

ब्रिडॉक्स ने कहा कि इस मुद्दे पर काफी लंबे अर्से से चुप रहने के बाद यह कदम उठाया गया है। समाचार पत्र 'लिबरेशन' की पत्रकार लॉरे ब्रेटन के नेतृत्व में इस अभियान के तहत फ्रांसीसी मीडिया से हस्ताक्षरों को इकट्ठा करने में सफल रहे।

इसमें फ्रांस की साप्ताहिक पत्रिका 'पेरिस मैच', फ्रांस का रेडिया स्टेशन 'फ्रांस इंटर' और रेडियो स्टेशन, समाचार पत्र 'ली मंडे' और 'ली पेरिसियन' शामिल हैं। इस संदेश में कहा गया है, "हम, राजनीतिक पत्रकार कुछ चुनिंदा सासंदों, सीनेट सदस्यों और फ्रांस के राजनीतिक वर्ग के लोगों द्वारा किए जा रहे असहनीय लैंगिकवादी व्यवहार की निंदा करते हैं।"

Related News