सम्राट छीेंके तो कह दिया-आज नहीं होगा भोज

टोक्यो :  जापान के सम्राट को छींक क्या आ गई, वार्षिक भोज ही रद्द कर दिया गया। हालांकि यह बात अलग है कि सम्राट उम्रदराज हो गये है और वे सर्दी जुकाम ही नहीं बल्कि बुखार से भी पीड़ित है। बताया गया है कि जापान के सम्राट अकिहितो ने सोमवार को वार्षिक भोज का आयोजन किया था और इसमें जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे सहित अन्य कई अधिकारियों को बुलाया गया था, लेकिन आयोजन के एक दिन पहले से सम्राट को जुकाम हो गया तो फिर वार्षिक भोज को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

बताया जाता है कि सम्राट के लोगों ने, उन सभी आमंत्रितों को यह संदेश भेजा कि सम्राट को जुकाम हो गया है, इसलिये होने वाला वार्षिक भोज का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार सम्राट बीते कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित है। उनका 83 वां जन्म दिन मनाने की तैयारी चल रही है तथा इस अवसर पर ही सम्राट की तरफ से वार्षिक भोज का आयोजन रखा गया था।

जापान के सम्राट से मोदी की मुलाकात

Related News