आसान तरीके से दूर करें स्ट्रेच मार्क्स की समस्या

अक्सर महिलाओं को प्रेगनेंसी या डिलीवरी के बाद शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स आ जाते हैं. कभी-कभी कुछ लोगों को मोटापे के कारण भी स्ट्रेच मार्क की समस्या हो जाती है. स्ट्रेच मार्क्स देखने में बहुत ही खराब लगते हैं. स्ट्रेच मार्क्स होने से किसी भी महिला की खूबसूरती पर बहुत बुरा असर पड़ता है. लड़कियां और महिलाएं स्ट्रेच मार्क्स के कारण अपनी पसंद के कपड़े भी नहीं पहन पाती हैं. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी स्ट्रेच मार्क्स की समस्या दूर हो जाएगी. 

सामग्री- 

आलू-1, एलोवेरा जेल-1 चम्मच, बादाम का तेल- 1 चम्मच,चीनी- 1 चम्मच 

इस्तेमाल करने का तरीका- 

1- सबसे पहले आलू को पीसकर इसमें बाकी की सभी चीजों को डालकर अच्छे से मिलाएं. 

2- अब इस पेस्ट को अपने स्ट्रेच मार्क्स पर लगाकर हलके हाथों से मसाज करें. अब इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें.

3- जब यह सूख जाए तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें. 

4- बाद में अपनी त्वचा पर  मॉश्चराइजर लगाएं.  नियमित रूप से इस उपाय को करने से आपकी स्ट्रेच मार्क्स की समस्या दूर हो जाएगी.

 

स्टीम लेने से बढ़ जाती है त्वचा की खूबसूरती

सुंदर दमकती व जवान त्वचा पाने के लिए करें टमाटर का इस्तेमाल

सिर्फ एक रात में चेहरे में निखार लाता है गुलाबजल

 

Related News