सीरियल किलिंग करने वाला डॉक्टर आया सामने, अब तक पांच महिलाओं समेत छह लोगों की हत्या कर चुंका है

मुंबई: महारष्ट्र के सतारा जिले में वाई कस्बे एक चिकित्सक द्वारा सीरियल किलिंग करने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. वाई कस्बे के चिकित्सक डॉ. संतोष गुलाबराव पोल ने पांच महिलाओं समेत छह लोगों की हत्या करने की बात कबूली है.

आरोपी पोल ने पुलिस को बताया कि दवाइयों की भारी खुराक देकर उसने पिछले कुछ वर्षों में छह लोगों की हत्या की है. उसने पांच शवों को वाई से 13 किमी दूर अपने मुर्गीपालन फार्महाउस में दफनाए. एक शव तालाब में बहा दिया था. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस से पिछले कुछ वर्षों में इलाके से गायब कई और लोगों के बारे में पोल से पूछताछ करने की मांग की है. डॉ. पोल पर अंगों की तस्करी करने का भी शक है.

बता दे की सतारा पुलिस ने डॉ. संतोष पोल को 11 अगस्त को मुंबई के दादर से गिरफ्तार किया था. उसे 19 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने सोमवार रात डॉ. पोल के फार्महाउस से पांच शवों के कंकाल बरामद किए.

Related News