जिला मुख्यालय में दिन भर रही बिजली गुल, शहर भर में उपभोगता होते रहे परेशान

सुपौल: सुपौल जिला मुख्यालय में सोमवार को बिना किसी पूर्व सूचना के दिन भर विद्युत आपूर्ति बाधित रही. जिस वजह से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गरमी से परेशान शहर वासी आस पास के खुले स्थानों एवं पेड़ पौधे के नीचे शरण लिए हुए थे. 

विद्युत आपूर्ति बाधित से जिला मुख्यालय में करीब 50 लाख का व्यवसाय प्रभावित हुआ. बिजली कटौती से साप्ताहिक हाट रहने के बावजूद शहर के कई महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठान शांत पड़े हुए थे. खास कर फोटो स्टेट, लेमिनेशन, साइबर कैफे, अल्ट्रा साउंड,फिजियोथेरेपी जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे थे.

मामले में सहायक अभियंता मदन कुमार ने बताया कि पावर ग्रिड में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण शहर में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई. देर संध्या तक गड़बड़ी को दूर कर शहर में विद्युत बहाल कर दिया जायेगा.

Related News