पवित्र गंगा को राफ्टिंग कर रही अपवित्र

उत्तराखंड / हरिद्वार : प्राचीन राम मंदिर में सोमवार को विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। पहले दिन गंगा और गोरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की गई। गंगा के किनारों पर कारखानों और नालों को बंद करने की अपील की गई। वहीं संतों ने कहा कि गंगा में व्यासी से ऋषिकेश तक हजारों युवक-युवतियां रोजाना राफ्टिंग करते हैं।

इसकी आड़ में अश्लील हरकतों के साथ ही शराब का सेवन किया जा रहा है। रोजाना हजारों शराब की बोतलें गंगाघाटों से एकत्रित की जा रही हैं। गंगा तटों पर रहने वाले साधु-संत इससे आहत हैं। संतों ने कहा कि सरकार के पास पैसा कमाने के लिए राफ्टिंग के अलावा और भी कई साधन हैं। राफ्टिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए।

Related News