पति ने पत्नी को दिया जानलेवा तोहफा

मास्को: एक पति द्वारा अपनी जर्नलिस्ट पत्नी को तोहफे में एक एंटीक वॉल क्लॉक दी गयी थी, लेकिन उसकी इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं थी की यह घडी उसकी पत्नी की जान की दुश्मन बन सकती है, दरअसल उस घडी का रेडिएशन लेवल्‍स बेहद ज्यादा था, जिसकी वजह से लम्बे समय तक घडी के पास रहने से कैंसर होने की प्रबल सम्भावनाएं है.

मास्को में रहने वाले मार्क रेडन ने एक एंटीक डीलर से यह रूसी परमाणु पनडुब्‍बी की यह घडी करीब 250 पाउंड (24048.82 रुपए ) में अपनी पत्नी को तोहफे के रूप में देने के लिए खरीदी थी, लेकिन उस व्यक्ति को इस बात की ज़रा भोई भनक नहीं थी के यह घडी जानलेवा रेडिएशन छोड़ रही है. 

मार्क की पत्नी के अन्य, "हम बात कर रहे थे और मेरी दोस्‍त ने अचानक पूछ लिया कि तुम क्‍या जांच लिया है कि घड़ी रेडियोएक्टिव तो नहीं है।' जिसके बाद उन्होंने तुरंत घडी की जाँच की, जाँच के बाद उन्होंने पाया की सीटी स्‍कैन मशीन के बराबर रेडिएशन दे रही है, जिसकी नियमित रूप से इसका एक्सपोज़र जानलेवा है, इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की सम्भावनाएं बढ़ जाती है, यह घडी मार्क के घर में पिछले एक दशक से है, वह अब इस घडी को वापस डीलर को देने के बारे में सोच रहे है.

Related News