Video : आ गया अब तक की सबसे डरावनी Horror फिल्म 'The Crucifixion’ का ट्रेलर

अगर आप हॉरर फिल्म देखने का शौक रखते है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. हॉलीवुड फिल्म 'The Crucifixion’ का ट्रेलर पिछले दिनों सार्वजनिक किया गया है. जो की हद से ज्यादा डरावना है. इस हॉरर फिल्म को 'The Conjuring' और 'Anabelle' के प्रोड्यूसर्स ने प्रोड्यूसर्स किया है.

फिल्म का ट्रेलर आपको कई रातों तक डरावने सपने दिखाने में सक्षम है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कहा जा सकता है की ये फिल्म बेहद ही डरावनी और रोंगटे खड़े कर देने वाली साबित होगी. फिल्म की रिलीज़ डेट पर अब भी असमंजस बना हुआ है. हालाँकि इसके 26 जून 2017 को रिलीज़ होने की उम्मीद है.

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-

5 फिल्में, जिन्हें देखने से गयी दर्शकों की जान

अचानक ही जब टीवी के हॉरर सीन से निकल आया भूत, देखिये क्या हुआ फिर लोगों के साथ

यह हॉरर स्टोरी ट्रम्प पर होगी बेस्ड

Related News