कोर्स पूरा न होने पर कोचिंग पर लगा 3.64 लाख का जुर्माना

मुंबई: परीक्षा में नंबर कम लाने का सारा जिम्मा कोचिंग सेटंर के माथे मढ़ते हुए मुंबई की अभिव्यक्ति ने कोचिंग पर 3.64 लाख का जुर्माना लगाया गया है. अभिव्यक्ति केमेस्ट्री और मैथ्स में वीक थी, इसलिए उसने कोचिंग का दामन थामा. कोचिंग सेंटर ने उसे पढ़ाने के लिए अच्छे और अनुभवी टीचर्स भेजने का दम भरा।

इसके बाद कोचिंग केमेस्ट्री के लिए टीचर मुहैया कराने में असफल रहा. और तो और इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कर रही अभिव्यक्ति को मैथ्य के लिए हिंदी मीडियम का टीचर भेजा गया. सेंटर द्वारा ऐसी लापरवाही को देखते हुए छात्रा की मां, जो कि पेशे से वकील है, उसने पहले तो रसायन के टीचर को भेजने की गुजारिश की।

फिर सेंटर ने एक ऐसे टीचर को भेजा जो 8वीं के बच्चों को पढ़ाता था. इन सभी कारणों से अभिव्यक्ति समय पर कोर्स पूरा नहीं कर पाई. 2015 में छात्रा की मां नीना ने उपभोक्ता अदालत में केस कर दिया औऱ खुद मामले की पैरवी करने लगी।

सुनवाई के बाद जज एमवाई मनकर औऱ एस आऱ सनप ने कोचिंग पर लापरवाही, मानसिक प्रताड़ना औऱ अदालती खर्च को मिलाकर 3.64 लाख का जुर्माना लगाया।

Related News