देश के टाॅप संस्थान में आते हैं बंदर

मुंबई। देश के टाॅप उच्च तकनीकी शिक्षा संस्थानों में से एक आईआईटी - मुंबई इन दिनों अव्यवस्थाओं का सामना कर रहा है। दरअसल यहां अध्ययन करने वाले और यहां के होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए परेशानी बने हुए हैं बंदर और तेंदुए। जी हां, दरअसल इस कैंपस के समीप ही राष्ट्रीय उद्यान है। जहां से परिसर में कभी कभी तेंदुए तक आ जाते हैं मगर इन दिनों यहां पर बंदरों ने उत्पात मचाया हुआ है।

बंदरों के आतंक के चलते विद्यार्थी परेशान हैं उनका कहना है कि बंदर उन पर हमला तक कर देते हैं इतना ही नहीं विद्यार्थियों के खाने और निजी सामान तक को झपट लेते हैं।

कई बार कैंपस से निजी सामग्री चोरी होने की शिकायतें मिली हैं। आईआईटी - मुंबई की प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने महानगर पालिका और वन विभाग से इस मामले में शिकायत किी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Related News