देश की पहली महिला फाइटर पायलट की बैच में शामिल राज्य की बेटी, बढ़ाया गौरव

रीवा : रीवा की रहने वाली अवनी चतुर्वेदी भारतीय वायुसेना में 18 जून को महिला फाइटर पायलट की पहली बैच का हिस्सा है. इस बैच में उनके साथ बिहार के बेगूसराय की भावना कांत और गुजरात के वडोदरा की मोहना सिंह, देश की पहली महिला फाइटर पायलट होंगी.

इस मौके पर उन्होंने कहा, "आप में क्षमता है तो लोगों को बोलने दीजिए. सरकार आपकी मदद करती है, परिवार आपके साथ खड़ा होता है और समाज भी सपोर्ट करता है. बड़े सपने देखो, अपना लक्ष्य बनाओ और फोकस होकर मेहनत करते रहो. आसपास सीखने के लिए बहुत कुछ है. बुरे लोग है तो अच्छे लोग भी है. सकारात्मक चीजों की तरफ देखें और अपनी तरफ से मेहनत करते रहें.'' 

मूलरूप से रीवा की रहने वाली अवनी के पिता एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं. इसी के साथ उनके भाई भी आर्मी में कैप्टन हैं. वहीं, चाचा सहित परिवार के कई सदस्य आर्मी में अपनी सेवाए दे रहे है. 

Related News