चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुवात

जमई: बिहार के जमई जिले के गिद्धौर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में अक्षर आंचल योजना के तहत चार दिवसीय आवासीय विशेष शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में इलाके के 57 टोला सेवकों द्वारा भाग लिया जा रहा है. 

प्रखंड समन्वयक रामनरेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया, राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय में कमजोर वर्ग के बच्चों को विशेष शिक्षा नीति के तहत उनके बौद्धिक क्षमता में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है.

इस मौके पर प्रशिक्षक संजीव कुमार सिंह, नीतीश कुमार, राजीव कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक रामनरेश यादव के अलावे दर्जनों टोला सेवक मौजूद थे. 

Related News