क्रूज मिसाइल निर्भय का टेस्ट पुनः हुआ नाकाम

भुवनेश्वर: भारत द्वारा छोड़ी गई मिसाइल का टेस्ट नाकाम रहा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत ने अपने खुद के द्वारा निर्मित की गई क्रूज मिसाइल निर्भय को शुक्रवार को 11.38 बजे ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज पर से जमीन से पुनः जमीन पर मारक क्षमता वाली क्रूज मिसाइल निर्भय का यह टेस्ट नाकाम रहा. खबर है की क्रूज मिसाइल निर्भय अपनी टेस्ट फायर प्रक्रिया के दौरान 11 मिनट के अंतराल में ही अपने टारगेट से भटक गई व केवल 128 किलोमीटर की दुरी को तय करके यह बंगाल की खाड़ी में गिर गई.

बता दे की भारत में तैयार यह क्रूज मिसाइल निर्भय को अपने टारगेट के तहत 750 से 1000 किलोमीटर की रेंज को कवर करना था. क्रूज मिसाइल निर्भय आधा मीटर चौड़ी है व छह मीटर लंबी है. निर्भय का वजन तकरीबन 15 सौ किलो है. गौरतलब है की इससे पहले भी दो बार 'निर्भय' का टेस्ट नाकाम रहा था.  

Related News