आतंकियों की गौली के आगे भी बिना डरे टिका रहा फराज

ढाका : इंसानित के आगे आतंक की झुकती हुई एक तस्वीर सामने आई है, जिससे आतंक के मुलाजिमों को करारा तमाचा लगा है। फराज नाम के इस शख्स को लोग हमेशा याद रखेंगे। ये नाम फराज को उसकी इंसानियत ने दिलाया है। ढाका के रेसटोरेंट में हुए आतंकी हमले में भारतीय युवती तारिषी की मौत हो गई।

शुक्रवार की शाम को जब आतंकी रेस्टोरेंट में घुस गए थे, तब तारिषी अपने दो दोस्त फराज और अब्निता के साथ वहीं मौजूद थी। तीनों एक साथ अमेरिकन स्कूल में पढ़ाई करते है और तब से दोस्त है और अब तीनों की मौत हो गई। दरअसल आतंकियों ने फराज को जाने की अनुमति दी थी, लेकिन वो अपनी दो दोस्त तारिषी और अब्निता को छोड़कर जाने को तैयार नहीं था।

चूंकि फराज मुस्लिम था और बांग्लादेश का रहने वाला था, इसलिए आतंकी उसे छोड़ने को तैयार हो गए। लेकिन फराज ने भी जिंदगी और मौत में से मौत को चुना और आखिरी सांस तक अपने दोस्तों के पास ही रहा।

Related News