15 अगस्त को है आतंकियों का खतरा, पानी के रास्ते आने की तैयारी में आतंकी

नई दिल्ली : भारतीय खुफिया एजेंसियों ने स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी हमले का संदेह जताया है। पाकिस्तान से आने वाले आतंकी इस बार नदी के रास्ते से घुसपैठ करने की तैयारी में है। मुंबई हमले के आतंकी भी पानी के रास्ते से ही मुंबई आए थे। अलर्ट के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तान की सीमा से सटे सारे पानी वाले रास्तों की चैकसी बढ़ा दी है।

पाकिस्तान के पानी वाले प्लान पर पानी फेरने के लिए ही बीएसएफ के जवान नदी में गश्ती कर रहे हैं। जम्मू के चेनाब नदी में बीएसएफ ने विशेष गश्त शुरू कर दी है। बरसात के कारण नदी में लबालब पानी भरा हुआ है और इसी पानी में पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर नजर रखने के लिए हमारे जवान दिन रात लगे हुए हैं।

ये जवान नदी में उतरने से पहले लाइफ जैकेट पहनते है और बोट में तमाम सुविधा की चीजें भी रखते है। एक हजार किमी की लंबी चेनाब नदी जम्मू से गुजरते हुए पाकिस्तान जाती है। चेनाब नदी पर ऐसे एक दर्जन से अधिक ठिकाने है, जिसके एक ओर भारत और दूसरी ओर पाकिस्तान है।

जारी हुआ PM मोदी की सुरक्षा का अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस पर ड्रोन से हो सकता है PM मोदी पर अटैक

Related News