पुणे में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, हाई अलर्ट

नई दिल्ली : खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि पुराने गाड़ी का इस्तेमाल कर पुणे में आतंकी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं. इस बाबत पुणे पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई है. पुणे पुलिस के आलाधिकारियों ने महकमे को तलाशी अभियान में सख्ती लाने के निर्देश दिया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शहर के तमाम घर मालिकों को उनके किराएदारों की डिटेल जानकारी लिखित में अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को देने के लिए कहा है. इसके साथ ही पुराने और नए गाड़ी खरीदी और बिक्री करने और स्टेट एजेंट की भी जानकारी ली जा रही है.

आरटीओ को भी एक्टिव किया गया है. अलर्ट के मुताबिक, 12 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आतंकी हमला हो सकता है. आतंकियों के निशाने पर शहर के बड़े होटल, मंदिर, मस्जिद, गुरु द्वारा और धर्मशाला हैं. गणेशोत्सव, बकरी ईद और आगामी त्योहार के मद्देनजर पुलिस सतर्क हो गई है. खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों की फोन कॉल ट्रेस की है.

पुंछ में फिर शुरू हुई फायरिंग, अब तक 6 आतंकी ढेर

कश्मीर में थमी फायरिंग, मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर

Related News