पंजाब में आतंकी हमला बस और थाने मे की फायरिंग,6 लोगों की मौत

गुरदासपुर : पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमा की ओर से एक बार फिर देश में आतंकी हमला हुआ है। प्राथमिकतौर पर इसे फिदायिन हमले के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने गुरदासपुर से जम्मू जा रही एक बस को अपना निशाना बनाया। दरअसल आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। जिसके कारण उन्हें पहचान पाना कुछ मुश्किल हो रहा था। हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल हरकत में आ गए। हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हमले के कारण हुई अंधाधुंध फायरिंग से करीब 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 10 घायल बताए जा रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार आतंकी एक कार में सवार होकर पहुंचे। इस दौरान कार से निकलते ही उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दूसरी ओर हमलावरों ने क्षेत्र के थाने पर धावा बोला और थाने के अंदर घुसकर फायरिंग करने लगे। बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तानी सीमा की ओर से की गई घुसपैठ है। मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा आपात बैठक बुलाई गई है। गुरदासपुर के सभी मार्गों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुबह के समय जहां बच्चे स्कूल जा रहे थे और लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे ऐसे में आतंकी हमला होने से लोग सकते में आ गए।

Related News