सोमालिया के रेस्टोरेंट में आतंकी हमला, 19 की गई जान

मोगादिशू : सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में समुद्र तट पर स्थित एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट में बम विस्फोट कर दिया। जिसमें करीब 19 लोगों के मारे जाने की खबर है। ये हमला आतंकी संगठन शबाब ने किया है। सोमालिया के पुलिस अधिकारी मोहम्मद अब्दिरहमान ने कहा कि यह मासूम नागरिकों के खिलाफ क्रूर और हिंसक हमला है।

आतंकियों ने 19 लोगों की जानें ले ली, जिनमें बच्चे और औरतें भी शामिल है। गुरुवार की रात को जब कई लोग रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे, तभी जबरदस्त विस्फोट हुआ और अचानक बंदूकधारी रेस्टोरेंट में घुस आए। शबाब अलकायदा का समर्थन करने वाला आतंकी संगठन है।

इस हमले में 4 बंदूकधारी मारे गए और 1 को हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले नवंबर में भी शबाब के आतंकियों ने मोगादिशू के एक होटल पर हमला कर दिया था। उस दौरान होटल में कई नेता और सांसद उपस्थित थे। मृतकों में पूर्व सेना प्रमुख अब्दीकरीम धेगा-बडन और होटल के मालिक अब्दीराशिद इल्कायत भी थे।

Related News