आतंकी नवेद को पकड़ने वाले जीजा-साले को शौर्य चक्र की सिफारिश, मिलेगी पुलिस में नौकरी

ऊधमपुर ​: जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में हुए आतंकी हमले के आरोपी को अपनी जान जोखिम में डालकर जिंदा पकड़ने वाले जीजा-साले को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा सकता है. जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा यह सिफारिश केंद्र सरकार से की है. बता दें कि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर के चिरडी गांव में हुए आतंकी हमले में आतंकी नवेद को जीजा-साले बिक्रमजीत और राकेश  ने जिंदा पकड़ा था. 

साले-जीजा को मिली नौकरी

जम्मू कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकी नवेद को जिंदा पकड़ने वाले जीजा-साले की जोड़ी को पुलिस की नौकरी देने का भी फैसला किया है. आतंकी नवेद अभी 14 दिन के लिए पुलिस हिरासत में है वह रोजना नए-नए खुलासे कर रहा है. अब NIA प्रमुख शरद कुमार उससे पूछताछ करेंगे. वो आज इसके लिए जम्मू पहुंचेंगे.

Related News