आतंकवादी मक्की ने पाक सेना को कठपुतली बताकर भारत को धमकाया

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जमात उद दावा का सरगना कहे जा रहे हाफिज अब्दुल रहमान मक्की ने पाक सेना पर उसकी कठपुतली होने की बात कही है. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, एक एक्सक्लूसिव वीडियो में मक्की ने कहा कि पाकिस्तानी सेना जमात उद दावा के हाथों की कठपुतली है.

इतना ही नहीं मक्की ने यह भी कहा कि पूर्व पाक सेना अध्यक्ष राहिल शरीफ भी अपने कार्यकाल के दौरान एक इस्लामिक गठबंधन की अध्यक्षता कर रहे थे. वह खुद भी जिहाद के हितैषी है. हाफिज सईद मुंबई में हमले का मुख्य आरोपी है. नजरबंद किए जाने के बाद से ही हाफिज मक्की की गतिविधियां तेज हो गई है.

इस वीडियो में मक्की ने ये भी दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ उनके संगठन के दबाव के चलते ही देश छोड़ कर भागे थे. मक्की ने इस वीडियो में कहा कि जिहाद के चलते ही हमने अफगानिस्तान में अमेरिका को हरा दिया जिसके बाद अब रूस भी हमसे मदद मांग रहा है. हम नाटो को भी हराएगे और भारत को भी खत्म कर देंगे.

ये भी पढ़े 

कश्मीर में पथराव बंद होने के बाद होगी बातचीत

भारत-पाकिस्तान भी भिड़ंत 4 जून को, 'मौका-मौका' ऐड वायरल

पाकिस्तान को न्यूक्लियर शक्ति बनने के बाद आर्थिक शक्ति बनना होगा

 

Related News