सेना के कार्यालय के गेट से टकराई आत्मघाती कार, 40 की मौत

यमन : यमन के एक नगर अदन में सेना के कार्यालय में आत्मघाती हमला हो गया। इस हमले में करीब 40 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में अधिकारियों ने कहा कि सरकार समर्थक हथियारबंद गुट के मुख्यालय पर विस्फोटक से भरी कार टकरा गई।

आतंकियों ने विस्फोटक लदी कार का उपयोग धमाके में किया। दरअसल इस हमले को लेकर पाॅपुलर रेज़िस्टेन्स नामक गुट का नाम सामने आ रहा है। इस गुट का नाम सामने आने के बाद विद्रोहियों को अदन से बाहर करने की कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में शिया हूती विद्रोहियों ने राजधानी सना पर कब्जा जमा लिया।

इसके बाद यहां पर गृहयुद्ध प्रारंभ हो गया था। दरअसल सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना यमन सरकार के समर्थन में बमबारी कर रही है। इस तरह के युद्ध ने शांति के प्रयासों को नाकाम कर दिया है इतना ही नहीं संयुक्त राष्ट्र द्वारा किए जाने वाले दूसरे प्रयास भी नाकाम हो गए हैं।

Related News