सचिन का सपना रह गया अधूरा

नई दिल्ली: दुनिया के महानतम मुक्केबाज मोहम्मद अली के निधन पर शोक जताते हुए सचिन तेंदुलकर समेत तमाम खेल दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी. इन्होंने अली के निधन को अपूरणीय क्षति बताया।

अली के निधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उनकी इस महान मुक्केबाज से मिलने की दिली तमन्ना थी, जो अब पूरी नहीं हो पाएगी. तेंदुलकर ने टवीट किया, ‘‘बचपन से ही वह मेरे आदर्श थे. मेरी उनसे मिलने की दिली तमन्ना थी लेकिन अब ऐसा कभी नहीं हो पाएगा. आरआईपी ‘द ग्रेटेस्ट|"

विश्वनाथन आनंद शतरंज के महानायक ने भी उन्हें श्रद्वांजलि दी. उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "खिलाड़ी महत्वकांक्षा से उत्कृष्टता हासिल करते हैं. हम कुछ ऐसे लोगों की तरफ देखते हैं जो हमें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करते हैं. ऐसा ही एक नाम था मोहम्मद अली।"

Related News