6.2 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकम्प से दहला मेक्सिको

कल मेक्सिको के दक्षिणी प्रशांत तट पर 6.2 तीव्रता के साथ विनाशकारी भूकम्प आया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीसी) ने यह जानकारी दी है. हालाँकि भूकंप में किसी भी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.

 यूएसजीसी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 0 बजकर 51 मिनट पर आये इस भूकंप का केंद्र  मैक्सिको सिटी से 641 किलोमीटर पश्चिम में गहरे समुद्र में था.

हालाँकि भूकंप का केंद्र शहर से काफी दूर था. जिस वजह से भूकंप में किसी भी तरह के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं मिली है.

Related News