झेलम एक्सप्रेस के दस डिब्बे पटरी से उतरे, दो यात्री हुए घायल

लुधियाना : जम्मू से पुणे जा रही झेलम एक्सप्रेस मंगलवार रात को पंजाब के फिल्लोर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में ट्रेन के दस डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में दो यात्रियों के घायल होने का समाचार है.

इस हादसे के सम्बन्ध में फिरोजपुर के डिविजनल रेलवे मैनेजर अनुज प्रकाश ने बताया कि यह हादसा रात करीब तीन बजकर पांच मिनट पर फिल्लौर के पास सतलुज दरिया से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ. यह ट्रेन जम्मू से पुणे की ओर जा रही थी. रेलवे ने प्रेस ने बताया कि पटरी से उतरी बोगियों को काटकर बाकी ट्रेन को पुणे रवाना कर दिया गया है.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य किये जा रहे है. फिलहाल किसी बड़े नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.घायलों को इलाज के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल भेजा गया है.

पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन

Related News