मुफ्त साड़ी पाने की होड़ में, महिलाएं भिड़ी

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को मुफ्त में साड़ी वितरण का कार्यक्रम मारपीट की भेंट चढ़ गया।महिलाओं के बीच साड़ी पाने की होड़ में ऐसा झगड़ा हुआ कि महिलाएं एक दूसरे के बाल नोचने लगीं। इन्हें रोकने के लिए पुलिस को बहुत मशक्कत करना पड़ी।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार से शुरू हो रहे नौ दिवसीय बथुकम्‍मा त्‍योहार के उपलक्ष्‍य में साड़ी वितरण की योजना के. चंद्रशेखर राव ने बनाई थीं। राज्‍य सरकार ने गरीबों को त्‍योहार के उपहारस्‍वरूप इन साडि़यों को वितरित करना चाहा था। इसके तहत 222 करोड़ रुपये की लागत से एक करोड़ से अधिक साडि़यां मुफ्त में बाँटने का लक्ष्य था। इसके लिए साडि़यों की 500 डिजाइन पसंद कीं गई थीं।

बता दें कि सोमवार से इन साड़ियों का वितरण किया जाना था। सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारें लगी थीं। लेकिन लचर प्रबंधन के कारण धक्‍का-मुक्‍की होने लगीं। कई जगहों पर महिलाओं के बीच साड़ी पाने की होड़ में झगड़ा होने लगा। महिलाओं को एक-दूसरे के बाल नोंचते हुए देखा गया। कई महिलाएं मारपीट पर उतारू हो गईं। इसको नियंत्रित करने में पुलिस को बहुत परशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी देखें

चेरलापल्ली में फटे 4 गैस सिलेंडर

मुहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) पर लगये ये आरोप

 

 

Related News