महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को तेलंगाना सरकार ने दिया 1 करोड़ का पुरस्कार

हैदराबाद: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को तेलंगाना सरकार की ओर से एक खास तोहफा दिया गया है. विश्वकप में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद तेलंगाना सरकार ने उन्हें 1 करोड़ का नकद पुरस्कार और एक प्लाट देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मिताली से मुलाकात के बाद उन्हें बधाई देते हुए यह घोषणा की. बता दे मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई, कि मुख्यमंत्री ने हाल में संपन्न महिला वर्ल्ड कप में मिताली की कप्तानी की तारीफ की.

मिताली के प्रदर्शन के बाद तेलंगाना सरकार ने उनके कोच को भी 25 लाख रूपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की. हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट विश्वकप जितने में नाकामयाब रही लेकिन पुरे देश ने उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें सराहा. 

India vs Sri Lanka : टीम इंडिया की स्थिति मजबूत

शुरू हुआ भारत की बेटियों को सम्मानित करने का सिलसिला

 

 

Related News