पाकिस्तान असेंबली में डोरेमॉन को बंद करने के लिए पेश किया रेजोल्यूशन

नई दिल्ली। पाकिस्तानी असेंबली में एक कार्टून को बैन करने पर चर्चा चल रही है। बुधवार को तहरीक-ए-तालिबान ने पंजाब एसेंबली में एक रिजोल्यूशन पेश किया। इसमें बताया गया कि बच्चों के लिए आने वाला कार्टून डोरेमॉन बच्चों पर बुरा असर डाल रहा है। इसलिए इस बैन किया जाना चाहिए।

इस रिजोल्यूशन में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी से आग्रह किया गया है कि कार्टून चैनलों को बैन किया जाए और डोरेमॉन को खासतौर पर बैन किया जाए या टीवी पर दिखाए जाने वाले कार्टून चैनलों के घंटों को कम किया जाए। इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि 24 घंटे कार्टून चैनलों के प्रसारण से बच्चों को शारीरिक नुकसान हो रहा है।

इतना ही नहीं बच्चों की पढ़ाई पर भई बुरा असर पड़ रहा है। इसलिए या तो इन कार्टूनों को बैन किया जाए या फिर कार्टून चैनलों की समय सीमा कम कर दी जाए। बता दें कि डोरेमॉन जापान की एक कार्टून सीरीज है।

Related News