किशोरों में बढ़ रहे मोटापे के इलाज के लिए खोल विशेष क्लिनिक

देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में किये गए एक सर्वे के बाद एक क्लिनिक का उद्धघाटन किया गया है. जहाँ  किशोरों में बढ़ रहे मोटापे का इलाज किया जायेगा. 

इससे पहले पुणे और मुबंई में किये गए एक सर्वे में पाए गए तथ्यों के अनुसार,  18 फीसदी स्कूल जाने वाले बच्चे मोटापे का शिकार है. जिसमे से 32 प्रतिशत का वजन अधिक है. वही  52 प्रतिशत बच्चों को शुगर होने की प्रबल संभावना है.

मुम्बई के सूर्या अस्पताल में खोल गया यह क्लिनिक मोटापा और मेटाबॉलिक जैसे रोगों का समाधान केंद्र रहेगा. जहाँ सलाहकारों से लेकर, डायट विशेषज्ञ और मोटापे के इलाज से जुड़े विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे. 

Related News