10वीं पास विद्यार्थियों भी कर सकते ये तकनीकी कोर्सेज और पा सकते है एक बेहतर जॉब

आपने सुना, देखा या महसूस तो किया ही होगा की जब बच्चे 10वीं कक्षा उतीर्ण कर लेते है तो उनके भविष्य को लेकर   अविभावक को सबसे बड़ी चिंता सताने लगती है, उन्हें लगता है की उनके बच्चे के लिए सबसे उचित विषय क्या होगा.विषय रूचिकर होने के साथ-साथ कॅरियल ओरिएंटेड भी होना चाहिए.हम आपको ऐसे ही कुछ कोर्स के बारे में बता रहे हैं जो बच्चे के सुखद भविष्य की राह खोल सकते हैं.

पोलोटेक्निक कोर्सेज- इस कोर्स में 10वीं उतीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है. कोर्स के तहत पूरा होने वाला तीन वर्षीय डिप्लोमा 12वीं कक्षा के समकक्ष माना जाता है. इसके साथ ही आप इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के पात्र भी हो जाते है. बी-टेक प्रथम वर्ष में प्रवेश ले सकते है.

पोलोटेक्निक डिप्लोमा में प्रवेश के लिए सरकारी और निजी दोनों कॉलेज होते है. सरकारी कॉलेज में प्रवेश के लिए चयन का आधार 10वीं में कुल प्राप्तांक की प्रतिशतता पर निर्भर करता है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रत्येक वार्षिक सत्र के लिए मांगे जाते है. वही निजी कॉलेज में यह आवेदन बिना प्रतिशत अंकों के मिल जाता है. जिसका चयन का आधार 10वीं उतीर्ण होता है. सरकारी कॉलेज में शुल्क कम लगता है. निजी कॉलेज अपनी गाइडलाईन के अनुरूप लेते है. यहां विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुरूप विषय का चयन कर सकता है.

Diploma in 3D Animation Diploma in Aeronautical Engineering Diploma in Agriculture Diploma in Architecture Engineering Diploma in Automobile Engineering Diploma in Beauty Culture Diploma in Biomedical Engineering Diploma in Business Administration Diploma in Ceramic Technology Diploma in Chemical Engineering Diploma in Civil Engineering Diploma in Commercial Practice Diploma in Computer Engineering Diploma in Computer Science and Engineering Diploma in Computer Science and Technology Diploma in Cosmetology Diploma in Cyber Security Diploma in Dental Mechanics Diploma in Elect. and Communication Diploma in Electrical & Electronics Engineering Diploma in Electrical Engineering Diploma in Environmental Engineering Diploma in Fashion Technology Diploma in Fine Arts Diploma in Fire Engineering Diploma in Fire Safety Engineering Diploma in Genetic Engineering Diploma in Hotel Management and Catering Technology Diploma in Mechanical Engineering Diploma in Mechatronics Diploma in Metallurgical Engineering Diploma in Mining Engineering

क्या आपको भी जॉब सर्च करने में समस्या आ रही है ?तो अपनाएं टिप्स

CBSE ने जारी किया आदेश, अब कुछ इस तरह से चुने जायेगें स्‍कूलों के प्रिंसिपल्‍स

Related News