कल क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट कल जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के पास लाज बचाने और क्लीन स्वीप से बचने का आखरी मौका है. पुरानी गलतियों से सबक लेकर टीम को एक बेहतर इकाई के रूप में खेलते हुए हर हाल में ये मैच जितना चाहेगी. वही अफ्रीका भारत का पूरी तरह से सफाया करने का मन बना चुकी है.

गौरतलब है कि भारत केपटाउन में पहला टेस्ट 72 रन से और सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट 135 रन से हार गया है. जिससे भारत का अफ्रीका में सीरीज जितने का सपना एक बार फिर टूट गया है. बहरहाल भुवनेश्वर कुमार का टीम का हिस्सा होंगे. अब पहले दोनों टेस्ट में अपने चयन से चौंकाने वाले जसप्रीत बुमराह बाहर रहेंगे. वही अजिंक्य रहाणे को लेकर पत्ते अभी नहीं खुले है.

दोनों संभावित टीम इस प्रकार है . भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एगर, एडेन मार्करम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डि कॉक, केशव महाराज, मोर्ने मोर्कल, वेर्नोन फिलैंडर, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी. मैच कल भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.

कोहली को लेकर रबाडा ने दिया बड़ा बयान

जाफर के मुताबिक भारत को बनाने होंगे 500 रन लेकिन..

विराट को लेकर सहवाग का बड़ा बयान

 

Related News