सरकारी स्कूल में आसाराम चालीसा पढ़ाने वाला शिक्षक निलंबित

बाड़मेर : हाल ही में राजस्थान में एक ऐसा शिक्षक सामने आया है जो विद्यालय में विद्यार्थियों को आसाराम चालीसा पढ़ाता था। सरस्वती के स्थान पर आसाराम की तस्वीर रखकर बच्चों से जबरन पूजा करवाने की शिकायत सुनकर शिक्षा सचिव  कुंजीलाल मीणा स्तब्ध हो गए। इस मामले में सिणधरी ब्लाॅक के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, धोलाडेर के शिक्षक मगाराम को निलंबित कर दिया गया।

ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज की गई कि शिक्षक मगाराम बच्चों को दुष्कर्म के आरोपी आसाराम के कीर्तन सुनने पर मजबूर करता है। वह धुआं कर उन्हें ध्यान करने पर भी मजबूर करता है। इस तरह की शिकायत सामने आने के बाद बीईओ व तहसीलदार ने मामले की जांच की।

हालांकि उनकी जांच के बाद भी इस बारे में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाई। इस मामले में जांचकर्ताओं ने कहा कि इस तरह से कोई भी शिक्षक जिद कर आसाराम को पढ़ा रहा है तो इसे ठीक नहीं माना गया है। जिसके कारण शिक्षक को निलंबित करने की बात कही गई।

Related News