जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में पेश किये सबूत

नई दिल्ली : दिल्ली के बड़बोले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में केंद्रीय वित्त मंत्रीअरुण जेटली दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को उपस्थित हुए और उन्होंने ज्वाइंट रजिस्ट्रार को सबूत सौंपे. अगली सुनवाई 6 मार्च 2017 को होगी.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ एक सभा में भाषण देते हुए अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की थी. इससे व्यथित होकर जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था.आज उसी सिलसिले में जेटली अपने केस में कोर्ट में सबूत पेश करने आये थे.

बता दें कि इससे पूर्व दिल्ली हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में निचली अदालत के समक्ष पेश होने से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छूट दे दी. हाईकोर्ट ने केजरीवाल से निचली अदालत में यह शपथ पत्र देने को कहा है कि उनकी अनुपस्थिति में सुनवाई जारी रहने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.इस मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च 2017 को होगी.

केजरीवाल करेंगे वाराणसी में नोटबंदी पर जनसभा, युवा वाहिनी ने जताया विरोध

फिर बोले जेटली-नहीं बच सकते है टैक्स से

Related News