उज्जैन के पास ट्राले और डंपर की जोरदार टक्कर में 8 की मौत

उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया है. उज्जैन आगर मार्ग रोड पर पिपलई के पास रात तक़रीबन 3 बजे ट्राले और डंपर की जबरजस्त टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती एडमिट कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक सभी लोग आलीराजपुर जिले के रहने वाले है जो नलखेड़ा हाट में शामिल होने जा रहे थे. सभी ट्राले में सो रहे थे उसी दौरान ये हादसा हुआ.

मृतको के नाम कमल पिता झेंदी निवासी सुखी बावड़ी, सुनील पिता चमारिया 18 वर्ष निवासी सेजगांव, भिकलिया पिता चमारिया 25 वर्ष निवासी सेजगांव, भूरसिंह पिता सुरला 25 वर्ष निवासी सेजगांव, जुवान पिता प्रेमलिया 35 वर्ष निवासी सेजगांव, अमरसिंह पिता भुरला 25 वर्ष निवासी धनपुर, ढोकल सिंह पिता भगड़ा 32 वर्ष निवासी सेजगांव, जुवान पिता मलू 45 वर्ष निवासी बिलवट.

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 50 हजार और घायलों को 25 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक ये सभी पशु व्यापार के लिए जा रहे थे, मृतक आलीराजपुर जिले के नानपुर के पास सेजागांव के निवासी बताए गए हैं.

तेज रफ़्तार ऑडी ने बाइक को मारी टक्कर

बस में सफर के दौरान ध्यान रखे यह बातें

Related News