अब मकान किराए पर देने पर भी लगेगा टैक्स

भिलाई: भिलाई नगर निगम जल्द ही मकान मालिकों से अपना घर किराए पर देने के लिए भी टैक्स वसूलेगा. इसके लिए गुरुवार को  एमआईसी बैठक  में प्रस्ताव रखा जायेगा. जहां इसे मंजूरी के बाद लागु कर दिया जायेगा.

प्रस्ताव के आधार पर निगम क्षेत्र को चार जोन में विभाजित किया जायेगा. जिसमे अलग-अलग दरों से कर वसूली की जाएगी. वर्तमान समय में निगम क्षेत्र में 1 लाख 12 हजार मकान मौजूद है. जिसमे 65 हजार मकान से निगम को  29 करोड़ रुपए टैक्स प्राप्त होता है.

इस योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो के छत पर बने कच्चे पांच सौ वर्गफुट माकन और भवन  को इससे दूर रखा है. 

Related News