यूके बिजनेस बेचने से पीछे हट सकती है टाटा स्टील

मुंबई - टाटा स्टील अपना कर्ज कम करने तथा ब्रिटेन में अपना बिजनेस बेचने का फैसला टाल सकती है.शुक्रवार को निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला होना सम्भव है.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रिपोर्ट में यह सम्भावनाएं जताई जा रही है कि 8 जुलाई को होने वाली बोर्ड की बैठक में यूके बिजनेस बेचने की प्रक्रिया पर रोक लगाने का एलान किया जा सकता है.इस खबर के बाद टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट देखी गई.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि टाटा स्टील यूके के अधिकाँश बिजनेस को बेचने की प्रक्रिया रोकेगी.कम्पनी स्पेशलियटी स्टील मैकिंग बिजनेस से निकल सकती है.ग्लोबल मार्केट में स्टील के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं इसी कारण टाटा की ब्रिटिश बिजनेस बेचने के फैसले को टाल दिया जाएगा. उधर , सरकार तरफ से राहत भी मिली है.ऐसे में यूके के बिजनेस को बेचने का फैसला मुल्तवी किया जा सकता है.

Related News