टाटा नें अपनी नई कार का नाम जीका से बदलकर Tiago रखा

ऑटो डेस्क: दुनिया में कई देशो को जीका नाम के वायरस ने अपनी चपेट में ले रखा हैं. ये वायरस बहुत ही खतरनाक हैं ये ज्यादातर बच्चों को अपनी चपेट में लेता हैं. इसके दुष्परिणामो को देखते हुये अब भारत की टाटा कम्पनी नें भी अपनी नई गाड़ी का नाम बदलकर टियागो रख दिया हैं. इस गाड़ी का नाम पहले हैचबैक जीका था जिसे अब बदल दिया गया हैं.

टाटा कम्पनी नें कार का नाम बदलनें के लिये अपनें ग्राहकों के बीच एक कांटेस्ट कराया था. जिसमें ग्राहकों कों अपने पसंद का नाम कम्पनी कों बताना था. इस कांटेस्ट से कम्पनी नें तीन नाम कों शॉर्टलिस्ट किया था. जो एडोर, किवेट और टियागो थे.

इन नामों में से कम्पनी नें टियागो नाम कों सेलेक्ट कर लिया तथा कार का नाम हैचबैक जीका से बदलकर टियागो रख दिया हैं.यह कार बाजार में मौजूद इंडिका को रिप्लेस करेगी. यह कार तीन सिलेंडर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी. 

Related News