जल्द ही पेश होगी टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी कार

वाहन निर्माता कंपनी टाटा की नई एसयूवी नेक्सन  टेस्टिंग के दौरान नजर आई। इस कार को कंपनी  जल्द ही बाजार में पेश कर सकती है। इस कार में फ्लोटिंग रूफ का फीचर दिया गया है। टाटा की इस कार की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये होगी। इसके अलावा कई सारे फीचर के साथ इस कार को पेश किया गया हैं। आइए जाने इस कार के फीचर-

1.कार में एलॉय व्हील, साइड बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल, रियर वाइपर और ओआरवीएम टर्न इंडिकेटर दिया गया है। 2.कार को फ्रंट से एरियोडायनिमिक्ली डिजाइन किया गया है।  3.नेक्सन में एलईडी डीआरएलएस और फॉग लैंप दिया गया है।  4.इस एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बोचार्जड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।  5.कार में 1.3 लीटर का मल्टीजेट डीजल इंजन का भी विकल्प दिया जा सकता है।  6.इस गाड़ी में 5 स्पीड वाला मैन्यूअल गियरबॉक्स लगा होगा।  7.कंपनी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी ऐलान कर सकती है।  8.एसयूवी में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, नेविगेसन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंट कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसे फीचर दिए जाएंगे।  9.कार में सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है। कार में एबीएस डुअल एयरबैग का सेफ्टी फीचर होगा। 10.टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार को जेनेवा मोटर शो में 1.5 लीटर का रेवोट्रोक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया था। 

 

बीएमडब्ल्यू- 5 सीरीज की कार सुरक्षा में है अव्वल

जानिए नई ग्लैमर पुराने मॉडल से कितनी अलग है

ये है दुनियां की सबसे महंगी डायमंड कार, जानिए कीमत

 

 

Related News