सबसे सस्ती कार नैनो आएगी अब नए रूप में

मुंबई : नैनो वर्ल्ड की सबसे सस्ती कार थी लेकिन अब ये सस्ती नहीं रही. दरअसल रतन टाटा की महत्वाकांक्षी मोटर्स की इस कार से सबसे सस्ती कार का तमगा भी हट जाएगा है.

आपको यह  भी बता दिया जाये की पहली बार कार खरीदारों को आकर्षित करने और सबसे सस्ती कार का तमगा हटाने के इरादे से कंपनी नये मॉडल में कई नई खूबियां जोड़ने जा रही हैं. नैनो को वर्ष 2009 में सबसे सस्ती कार के तौर पर पेश किया गया था. तब दुनिया भर का ध्यान पहली बार इसकी ओर आकर्षित हुआ था.

अन्य खूबियों के अलावा जेनएक्स नैनो में आटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन, ओपनेबल बूट तथा ब्लूटूथ फोन सिंक ऑडियो प्रणाली तथा अन्य खूबियों का समावेश होगा. जेनएक्स नैनो को अगले छह-सात सप्ताह में बाजार में उतारा जाएगा. इसके बाद नैनो की मौजूदा श्रृंखला को धीरे-धीरे हटाया जाएगा.

मालूम है कि इसके सिर्फ सीएनजी संस्करण को कायम रखा जाएगा. टाटा मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश वाघ ने इस ब्रांड को समाप्त किए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि नैनो कंपनी का अत्यंत महत्वपूर्ण उत्पाद है.

Related News