टाटा मोटर्स का तिमाही मुनाफा घटा लेकिन आय बढ़ी

नई दिल्ली - वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स के बेहद निराशाजनक नतीजे सामने आए. अप्रैल-जून में टाटा मोटर्स का मुनाफा 57.2 फीसदी घटकर 2236.4 करोड़ रह गया. जबकि पिछले वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में यह 5231 करोड़ रुपए था.

लेकिन बीती तिमाही में अच्छी बात यह रही कि टाटा मोटर्स की आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9 फीसदी बढ़ गई . इस तिमाही 67056.1 करोड़ रुपए रही जबकि, पिछले साल यह 61510.2 करोड़ रुपए थी. जबकि सालाना आधार पर कंपनी की अन्‍य आय में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. यह 224.1 करोड़ रुपए से घटकर 173.6 करोड़ रुपए रह गई.

इसी तरह वार्षिक आधार पर टाटा मोटर्स का एबिटडा 11006.8 करोड़ रुपए से घटकर 7612.9 करोड़ रुपए रह गया। इसके साथ ही सालाना आधार पर पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा मार्जिन 17.9 फीसदी से घटकर 11.4 फीसदी हो गया है.

साइरस ने जताई पश्चिम बंगाल में निवेश की इच्छा

Related News