बिक्री बढ़ाने के लिए टाटा का 1500 करोड़ का निवेश

टाटा मोटर्स के द्वारा अपने वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए एक नई योजना बनाई है. बताया जा रहा है कि इसके लिए खुद सायरस मिस्त्री प्लानिंग कर रहे है. इसके तहत ही यह बात भी बताई जा रही है कि टाटा मोटर्स के द्वारा नए पैसेंजर वाहन लांच को लेकर 1500 करोड़ रुपये के निवेश को अंजाम दिया जाना है. मामले में ही यह बात भी सामने आ रही है कि टाटा के द्वारा वर्ष 2019 के दौरान 5 नई गाड़ियां लांच किये जाने की योजना बनाई गई है.

इसके तहत ही यह बात भी सामने आ रही है कि टाटा नई पैसेंजर कारों के कमर्शियल उपयोग पर भी रोक लगाना चाहती है. इसको ध्यान में रखते हुए ही कम्पनी अगले महीने काइट नाम की एक कार भी लांच करने जा रही है. कम्पनी ने इसके बेचे जाने के पहले ही यह भी कह दिया है कि इस कार को केवल निजी इस्तमाल के लिए ही बेचा जाएगा.

किसी भी तरह के कमर्शियल या टैक्सी के रूप में इस कार का इस्तमाल नहीं किया जायेगा. इसके साथ ही यह भी बता दे कि आने वाले सालों के दौरान कम्पनी ईगल और एक्स104 नाम से भी कार बाजार ने उतारने वाली है. इसके अलावा भी कम्पनी निवेश के क्षेत्र में अपना योगदान बढ़ा रही है.

Related News