टाटा का लक्ष्य 2019-20 तक तीसरे नंबर पर आना

नई दिल्ली : घरेलु कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए 2019-20 तक का प्लान तैरकर लिया है । टाटा ने अपनी आने वाली कारों तैयारी कर ली । माजूदा स्थिति की बात करे तो पैसेंजर व्हीकल गाड़ियों में टाटा पांचवे नंबर नंबर पर है ।

टाटा का केवल 60 प्रतिशत पैसेंजर व्हीकल बाजार है और टाटा के प्लान के हिसाब से बचे हुए 40 प्रतिशत बाजार पर अपनी स्थिति को मजबूत करना टाटा का अगला लक्ष्य होगा । टाटा के पैसेंजर व्हीकल बिज़नस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक पारीक के मुताबिक टाटा ने कार के कई सेगमेंट में स्थिति मजबूत करने का निर्णय किया है जैसे सेडान , एसयूवी और हैचबैक जैसे मॉडल को लेकर बाजार में टाटा अपनी करो को लेकर आएगा ।

टाटा मोटर्स का लक्ष्य है कि 5वी स्थिति से कंपनी मारुती और हुंडई के बाद तीसरे नंबर पर 2019-20 तक लेकर आना । टाटा की अगली कार hexa एसयूवी सेगमेंट में जनवरी में लांच होने वाली है ।

Related News