Online ही खरीद सकेंगे अपने सपनों का आशियाना

नई दिल्ली : रियल्टी फर्म टाटा हाउसिंग 7 शहरों में अपने 11 प्रोजकेट्स के तहत 200 हाउसिंग यूनिट्स की बिक्री करेगी और ये बिक्री ऑनलाइन एग्जीबिशन के जरिए की जाएगी. ये एग्जीबिशन 13 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा. इसमें ग्राहकों को स्पेशल ऑफर भी दिया जा रहा है गौरतलब है कि पिछले डेढ़ साल में टाटा हाउसिंग ने अपने 1500 हाउसिंग यूनिट की बिक्री ऑनलाइन की है.

टाटा वैल्यू होम्स ने बताया है कि एग्जीबिशन में सभी 200 हाउसिंग यूनिट्स की कीमत 13 से 50 लाख रुपए के बीच रखी गई है यह यूनिट्स मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंग्लुरू, चेन्नई और पुणे के लिए ऑफर किए जा रहे हैं. टाटा हाउसिंग के MD और CEO ब्रोटिन बनर्जी ने बताया कि हमारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. पिछले 1500 यूनिट्स की बिक्री में भी ऑनलाइन माध्यम पर ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस हासिल हुआ था. ज्ञात हो कि टाटा रियल्टी फर्म ने गूगल के साथ पार्टनरशिप कर दिसंबर 2013 में फ्लैट्स की बिक्री शुरू की थी.

Related News