टाटा, गूगल और उडासिटी मिलकर ला रहे हैं भारत में ऑनलाइन कोर्स

ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी उडासिटी ने भारतीय स्तम्भ टाटा और इंटरनेट जगत के दिग्गज गूगल के साथ मिलकर भारत में आईटी कोर्स की शुरुआत की है। इस योजना में ऐन्ड्रॉइड नैनो डिग्री प्रोग्राम के तहत 1,000 स्टूडेंट्स को स्कालर्शिप दी जाएगी। खबर है की आने वाले वर्ष में गूगल भारत में भी जॉब फेयर आयोजित करने वाला है, जिसमें इन ऐन्ड्रॉइड नैनो डिग्री धारकों को आमंत्रित करने की योजना है।

लॉंच किया जाने वाला कोर्स 6 से 9 महीने के समय का होगा, जिसकी फीस मासिक 9,800 रुपये रखी गयी है। अच्छी बात यह है की कंपनी ने इस बात का आश्वासन दिया है कि, यदि कोई स्टूडेंट्स डिग्री को सफलतापूर्वक पूरा करता है तो उसे उसकी 50 प्रतिशत फीस लौटा दी जाएगी। कंपनी का इस ऑनलाइन एजुकेशन के पीछे उद्देश्य भारत में डेवलपर्स को गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया कराना है। इस कोर्स में मोबाइल सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन एवं ऑपरेटिंग सिस्टम से संबन्धित विषयों पर मुख्य रूप से ध्यान किया जाएगा।

Related News