उपद्रवियों के निशाने पर घाटी के स्कूल

नई दिल्ली :  कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शन के दौरान स्कूलों को भी निशाना बनाया जा रहा है। बीते दिनों से लेकर अभी तक तीस से अधिक स्कूल भवनों को क्षतिगस्त कर दिया गया है। उपद्रवियों द्वारा सरकारी भवनों को भी निशाना बनाते हुये नुकसान पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार अभी तक 100 से अधिक सरकारी इमारतें ध्वस्त कर दी गई है।

आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ही घाटी में आग सुलग रही है। अलगाववादियों द्वारा कश्मीर बंद का ऐलान किये जाने के बाद से ही स्थिति और अधिक बेकाबू हो चली है। स्कूल, काॅलेजों के साथ ही बाजार बंद पड़े हुये है तथा सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने स्कूलों व सरकारी भवनों को भी आग के हवाले किया है। स्कूलों और सरकारी इमारतों के अलावा कुछ अन्य भवनों को भी आग लगाने की खबर मिली है।

कश्मीर में जले 25 स्कूल, हिंसा रोकने के...

Related News