तालिबानी आतंकियों ने किया अफगान सैनिकों पर हमला, 11 शहीद

काबुल : अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबानी आतंकी सक्रिय हो गए हैं। इन आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर करीब 11 अफगान सैनिकों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सेना और चौकस हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात के गवर्नर अहसानुल्लाह हयात द्वारा कहा गया है कि हेरात के करूख जिले में आतंकियों द्वारा सेना के काफिले पर हमला किया गया।

बताया जा रहा है कि सभी सैनिक काफिले में शामिल होकर पिकअप ट्रक में जा रहे थे। इस दौरान अचानक हमला होने से सैनिक संभल नहीं पाए। आतंकियों ने सैनिकों के हथियार भी लूट लिए। बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 6 सैनिक घायल हो गए। उत्तरी प्रांत के कुंदुज में बीते सप्ताह आतंकियों पर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद आतंकियों ने अफगान सेनिकों पर हमला बोल दिया। उल्लेखनीय हे कि अफगान सेना आतंकियों से अकेले ही लौहा ले रही है और नाटो सेना भी उसकी मदद के लिए मोर्चे पर नहीं है।

 
 

Related News