उत्तरी कुंदुज शहर से तालिबानियों का सफाया किया गया

काबुल. खबर है की उत्तरी कुंदुज शहर को तालिबान के कब्जे से मुक्त करने के लिए अफगान बलों ने वहां पर अपनी एक महत्वपूर्ण कार्यवाही के तहत तीन दिनों तक चले लंबे संघर्ष के उपरांत सामरिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तरी कुंदुज शहर को एक बार फिर अपने नियंत्रण में ले लिया है. बता दे की अफगानी बलों की सेना जो की नाटो द्वारा कठिन प्रशिक्षित प्राप्त है. सिदीक सिद्दकी जो की अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री के प्रवक्ता है.

उन्होंने ट्विटर पर बताया की हमारी गवर्मेंट ने एक बार पुनः महत्वपूर्ण उत्तरी कुंदुज शहर को अपने कब्जे में ले लिया है. अफगान बलों की इस कार्यवाही में काफी तादाद में तालिबान आतंकवादीयों का सफाया हुआ है. गौरतलब है की सोमवार को इन तालिबानी आतंकियों ने इस शहर पर कब्जा कर लिया था. 

Related News