केरल के स्पीकर को ड्राइवर से सेवा लेना पड़ा भारी

तिरुवनंतपुरम: केरला स्पीकर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एन.सक्तन को अपने ड्राइवर के द्वारा चप्पल पहनाने पर आलोचनाओ का सामना करना पड़ रहा है, विधानसभा के बगीचे में हो रहे धान की कटाई के समारोह में हिस्सा लेने के बाद एन.सक्तन ने अपने ड्राइवर से चप्पल पहनी, इस वीडियो को वहां मौजूद मीडिया कर्मी ने वेबसाइट पर डाल दिया है. 

वीडियो को देखने के बाद स्पीकर ने खुद मीडिया कांफ्रेंस बुलाकर स्पस्टीकरण दिया. सक्तन का कहना है की उन्हें एक दुर्लभ तरह की बीमारी है और डॉक्टरों ने उन्हें कमर मोड़ने या झुकने का मना किया है, वो खुद इस "अशोभनीय सेवक कार्य" के विरुद्ध है, ड्राइवर बीजू मेरा सम्बन्धी है और 18 सालो से वो मेरी इस तरह मदत कर रहा है, मैंने कभी भी उसे ऐसा करने को नहीं कहा, इस पर विपक्षी नेता और आलोचक टिप्पणी करने से पीछे नहीं हट रहे है, कहना है की जिस स्थान और परिस्थिति में ये सब हुआ, ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना था ऐसा कर के उन्होंने पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है.    

Related News