स्विमिंग के दौरान अपने बालो का रखे धयान

स्विमिंग के दौरान हमें बालों की कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. क्योंकि पानी में होने वाली गंदगी और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए क्लोरीन की काफी मात्रा स्विमिंग पूल में मिलाई जाती है. यह एक तरफ पानी को शुद्ध करने का काम करता है, तो वहीं काफी लंबे समय तक इसके पानी में रहने से पानी खराब भी हो जाता है.

आज हम आपको कुछ एेसे तरीके बताएगें जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों को खराब होने से बचा सकते हैं.

1-स्विमिंग करने से पहले आपको अपने बालों की सुरक्षा के लिए शाॅवर जरूर लेना चाहिए. इससे बाल पहले ही शाॅवर के पानी से गीले हो जाएंगे और फिर स्विमिंग के दौरान क्लोरीन युक्त पानी से आपके बाल खराब होने से भी बच जाएगें.

2-स्विमिंग पूल में जाने से पहले आप अपने बालों में स्विमिंग कैप भी पहन सकते हैं.

3-आप अपने बालों में कंडीश्नर लगाएं. इससे आपके बाल कमजोर होकर टूटेंगे नहीं और साथ ही क्लोरीन युक्त पानी का असर भी बालों पर नहीं हो पाएगा. 

4-यदि आपने अपने बालों पर कलर किया हुआ है तो ऐसे में आप अपने बालों पर किसी अच्छे से तेल की मसाज करके ही स्विमिंग करें क्योंकि स्विमिंग पूल में क्लोरीन आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. 

लंबे बालो के लिए अपनाये ये घरेलु नुस्खा

होली खेलने के दौरान बरतें ये सावधानी...

Related News