रखे ख्याल अपने लाडले का

घर में अगर छोटे बच्चे होते है तो उनके स्वास्थ्य से जुडी कोई न कोई परेशानी हमेशा लगी रहती है और आपको बार बार डॉक्टर के पास जाना पड़ता है . पर आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बतायेगे जिनसे आपको छोटी छोटी बातो के डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ेगा ..

1-तुतलापन दूर करने के लिए रात को सोने से पांच मिनट पूर्व दो ग्राम भुनी फिटकरी मुंह में रखें.

2-सर्दियों में बच्चों की सेहत के लिए तुलसी के चार पत्ते पीसकर 50 ग्राम पानी में मिलाएं. सुबह पिलाएं. 

3-बच्चों का पेट दर्द होने पर अदरक का रस, पांच ग्राम तुलसी पत्र घोटकर, औटाकर बच्चों को तीन बार पिलाएं. घाव न पके, इसलिए गरम मलाई  बांधें. 

4-मछली का कांटा यदि गले में फंस जाए तो केला खिलाये.

5-हिचकी आने पर पोदीने के पत्ते या नीबू चूसने को दे .

6-जख्मों पर पड़े कीड़ों का नाश करने के लिए हींग पावडर बुरक दें.

7-शीत ज्वर में बच्चो को ककड़ी की छाछ का सेवन कराये .

8-आमाशय का दर्द तुलसी पत्र को चाय की तरह उबाल कर पिलाना लाभदायक होगा .

आम की पत्तिया है सेहत का खज़ाना

Related News