टोयोटा की नई पेशकश पर एक नज़र

नई दिल्ली: खूबसूरत कारो की निर्माता टोयोटा ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार इटियोस का प्लेटिनम लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया है जिसमे कंपनी ने इसके पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक्स को तवज्जो दी है. जानिए और भी इस बेमिसाल कार के बारे में - इटियोस के प्लेटिनम लिमिटेड एडिशन VX की कीमत 7.84 लाख रुपये (पेट्रोल) रखी है डीजल वर्जन के इसी मॉडल की कीमत 8.94 लाख रुपये रखी है  इटियोस प्लेटिनम के लिमिटेड एडिशन में नया पेंट, ड्यूल टोन केबिन, जैसे फीचर्स को ऐड किया है. कार में 6.8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया है इसमें AUX, USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी इंजन में कोई बदलाव नहीं है, कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, दोनों ही इंजन में 5 स्पीड गियर की सुविधा दी गई है.

ऑटो सेक्टर में चल रहे टफ कॉम्पिटिशन के बावजूद टोयोटा ने अपना एक अलग स्थान बना रखा है, इंडिया में टोयोटा का ग्राहक के दिल में विशेष दर्जा है और ब्रांड को मैंटेन करने वाले इस नाम के कई दीवाने भी है ऐसे में कॉम्पैक्ट सेडान कार इटियोस का प्लेटिनम लिमिटेड एडिशन ग्राहकों को कंपनी की तरफ से नई पेशकश है. 

BMW के चेन्नई प्लांट के बेस्ट इन क्लास प्रोडक्ट्स

मर्सिडीज बेंज की नई एस-क्लास एस-350d और एस-450 भारत में

रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड 350X और 500X एक साथ लांच

 

 

Related News